राष्ट्रगान वेबसाइट पर राष्ट्रगान के हिन्दी वर्जन मे गलत शब्दो का प्रदर्शित होना। 



 आदरणीय प्रधानमंत्री जी , 

सादर प्रणाम,  
    
  विषय-: राष्ट्रगान वेबसाइट पर राष्ट्रगान के हिन्दी वर्जन मे गलत शब्दो का प्रदर्शित होना।

सर,  
 गत 25 जुलाई से शुरू का आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत देश के लोग आपकी प्रेरणा से राष्ट्रगान कार्यक्रम मेें प्रतिभाग कर रहे है। 

आदरणीय महोदय ,हिन्दी भाषी होने के कारण मैने एक कमी नोटिस की है। https://rashtragaan.in वेबसाइट पर जाकर जब हिन्दी भाषा के सबटाइटल्स मे राष्ट्रगान ङिस्प्ले होता है उसमे कुछ शब्द/भाषा की त्रुटी है जो कि अखरती है। वह यह है कि हम 'तव शुभ नामे जागे...गाहे तव जयगाथा' तक 3 बार आने वाले 'तव' को 'तब' बोलते हैं। कृपया ध्यान रखें यह संस्कृत का तव यानी तुम्हारा है ना कि हिन्दी का तब यानी फिर।


मै आपके माध्यम से सभी देशवासियों से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह स्वयं और अपने बच्चों को राष्ट्रगान के सही बोल और अर्थ सिखाएँ। बच्चे तो बच्चे मैंने 90 प्रतिशत वयस्कों को इसे गलत गाते सुना है। एक छोटी सी बानगी यही है कि हम 'तव शुभ नामे जागे...गाहे तव जयगाथा' तक 3 बार आने वाले 'तव' को 'तब' बोलते हैं। कृपया ध्यान रखें यह संस्कृत का तव यानी तुम्हारा है ना कि हिन्दी का तब यानी फिर।

गाने से पहले एक बार पूरा राष्ट्रगान ठीक से समझना जरूरी है ।   जय हिन्द 


धन्यवाद 
आपका प्रसशंक
आशुतोष मिश्रा 
खण्ड नियंत्रक,  उत्तर रेलवे लखनऊ 
F- 1120 राजाजीपुरम लखनऊ 
मोबाइल- 9935724044

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुद की पहचान कैसै करें?

अदरक वाली चाय पिलाओगे?